Fee Structure

शुल्क संरचना

S.No Trade Duration Fees
1. Electrician 2 years Rs 18000/-
2. Fitter 2 years Rs 18000/-
3. Sewing Technology 1 years Rs 15400/-

शिक्षा शुल्क

  • प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को शिक्षण शुल्क संस्थान के कार्यालय में प्रत्येक माह की 10 तारीख तक नकद अथवा ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से जमा करना अनिवार्य है।
  • एक बार संस्था में शुल्क जमा करने के उपरांत किसी भी दशा में ना ही वह शुल्क लौटाया जाएगा और ना ही स्थानांतरित किया जाएगा।
  • बिना कोई ठोस अथवा विशेष कारण बताए यदि कोई छात्र समय से अपना शुल्क जमा नहीं करता है तो उसका नाम संस्था से काट दिया जाएगा तथा उसे वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी इसके लिए प्रशिक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • परीक्षा फॉर्म भरते समय निर्धारित परीक्षा शुल्क अलग से देना होगा।